3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

होटलों में बेडशीट सफेद रंग की ही क्यों होती हैं?

जब आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे होते हैं तो आने-जाने के टिकट के बाद आप जिसकी प्लानिंग करते हैं वो है ठहरने की प्लानिंग. 

Why White Bedsheets In Hotels

बाहर जाने पर आप होटल की बुकिंग करते हैं. हर किसी की इच्छा होती है कि वो अच्छे से अच्छे होटल में रुके. 

आप भी कई बार होटलों में रुके होंगे. क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आप किसी भी होटल में चले जाएं, हर जगह सफेद रंग की बेडशीट ही बिछी होती है. 

अगर हां, तो क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं. 

वैसे तो सफेद रंग सबसे जल्दी गंदा होने वाला रंग है, लेकिन इसके बावजूद भी होटलों में सफेद रंग की बेडशीट इस्तेमाल की जाती है. 

दरअसल, यही कारण है कि होटलों में सफेद रंग की बेडशीट होती हैं. सफेद रंग पर कोई भी दाग-धब्बा आसानी से दिख सकता है. 

ग्राहक की संतुष्टि के लिए सफेद रंग की बेडशीट बिछाई जाती है. बिना दाग-धब्बे की सफेद बेडशीट ग्राहक को ये सुनिश्चित कराती है कि वो एक अच्छे और साफ-सुधरे माहौल में हैं. 

होटलों में साफ-सफाई के दौरान बेडशीट एक साथ धुलवाई जाती हैं. ऐसे में सफेद रंग की बेडशीट आराम से एक साथ धुलवाई जा सकती हैं. 

अगर होटल रूम्स में रंग-बिरंगी बेडशीट बिछाई जाएंगी तो धुलाई के वक्त उनका रंग फेड होने या एक दूसरे पर चढ़ जाने का डर रहेगा.