जब आप आसमान में उड़ते पक्षियों को देखते हैं तो क्या कभी ख्याल आता है कि क्या हम भी पक्षियों की तरह उड़ सकते हैं?
Pic Credit: urf7i/instagramअगर हां, तो इसका जवाब है नहीं. हम पक्षियों की तरह नहीं उड़ सकते हैं. आइए समझते हैं क्यों.
Pic Credit: urf7i/instagramदरअसल, इंसानों की बनावट ही इस प्रकार की नहीं होती कि वो उड़ सकें. अगर इंसानों को पंख भी दिए जाएं, तब भी वो उड़ नहीं सकते.
Pic Credit: urf7i/instagramचिड़ियों और पक्षियों की उड़ान सिर्फ उनके पंख की वजह से नहीं होती. दरअसल, चिड़ियों की बॉडी कुछ इस तरह डिजाइन होती है वो आसमान में ऊंची उड़ान भर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramदरअसल, चिड़ियों के शरीर में हवा भरने के लिए एक थैलीनुमा झिल्ली होती है. साथ ही, पक्षियों की हड्डियां भी हल्की होती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramपक्षियों की मांसपेशियां, उनके शरीर का भार उठाने के लिए अनुकूल होती हैं. इसी वजह से पक्षी अपने पंख तेजी से फड़फड़ा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसी के साथ, इनका शरीर सपाट और चिकना होता. इस कारण से उड़ते वक्त हवा का प्रतिरोध इन्हें हल्का महसूस होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramजब पक्षी पंख फड़फड़ा कर हवा भरता है तो हवा का फोर्स उन्हें ऊपर की ओर उठाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramवहीं, इंसान का शरीर इतना भारी होता है कि पंख होने के बाद भी व्यक्ति नहीं उड़ सकता.
Pic Credit: urf7i/instagramइंसान की मांसपेशियों में इतनी ताकत भी नहीं होती है कि ये तेजी से हवा भर सकें.
Pic Credit: urf7i/instagramइंसान के शरीर में हवा भरने के लिए झिल्लीनुमा थैली भी नहीं होती है. यही वजह है कि इंसान पक्षियों की तरह नहीं उड़ सकता.
Pic Credit: urf7i/instagram