21 November 2024
Credit: Pexels
हम कहीं भी जाएं, मच्छर हमें मिल ही जाते हैं. चाहे दुनिया का कोई भी देश हो, हर जगह ये भिनभिनाने वाले छोटे जीव खून चूसने को तैयार रहते हैं. सिर्फ एक ही जगह ऐसी है जहां इसका नामोनिशान नहीं है.
Credit: Pexels
यह सुनकर आश्चर्य होगा कि कोई ऐसा भी देश है, जहां के लोग मच्छरों की चिंता से मुक्त रात में चैन की नींद सोते हैं. जानते हैं आखिर ऐसा कौन सा देश है और यहां मच्छर नहीं होने की वजह क्या है?
Credit: Pexels
मच्छरों से मुक्त इस देश का नाम है आइसलैंड. यह देश बर्फ और आग के लिए जाना जाता है. यह देश दुनिया की वह अंतिम जगह है, जहां जाकर मनुष्यों ने रहना शुरू किया.
Credit: Pexels
आइसलैंड की खोज करीब 1100 साल पहले नार्वे के वाइकिंग्स लोगों ने की थी. यह धरती की सबसे नई बसी हुई जगह मानी जाती है.
Credit: Pexels
आइसलैंड ऐसा देश है जिसे मच्छरों से सबसे ज़्यादा मुक्त माना जाता है. इसके कई कारण वैज्ञानिकों ने खोजे हैं.
Credit: Pexels
यहां हमेशा बर्फ जमते और पिघलते रहते हैं. इस वजह से मच्छरों के लिए एक अस्थिर वातावरण बन जाता है और वे पनप नहीं पाते.
Credit: Pexels
साथ ही आइसलैंड में पानी और मिट्टी की रासायनिक संरचना मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है.
Credit: Pexels
इसके अलावा यहां बर्फ के साथ ही कई सारे ज्वालामुखी भी फटते रहते हैं. इस वजह से यहां कई सारे गर्म पानी के झरने हैं.
Credit: Pexels
इन सब कारणों के अलावा आइसलैंड की समुद्री जलवायु भी मच्छरों को दूर रखती है. दरअसल, मच्छर गीले और आर्द्र वातावरण को पसंद करते हैं, लेकिन वे ठंडे तापमान में भी जीवित रह सकते हैं.
Credit: Pexels
लेकिन, यहां पानी और मिट्टी की संरचना, बर्फीले तूफान और यहां की जलवायु कुछ ऐसे कारक हैं, जो मच्छरों को पनपने नहीं देते हैं.
Credit: Pexels