क्यों गावों में ज्यादा और शहरों में कम देर टिकता है कोहरा?

05 Jan 2024

Credit: PTI

अक्सर देखा जाता है कि जब कोहरा पड़ता है तो गांवों में ज्यादा देर तक या घना कोहरा देखने को मिलता है जबकि शहरों में ये जल्दी छंट जाता है. आइये जानते हैं, इसकी वजह.

Credit: PTI

मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा छंटने के लिए कई तरह के फैक्टर काम करते हैं.

Credit: PTI

सबसे पहले अगर तापमान के बढ़ने की वजह से हवा की रफ्तार बढ़ जाए तो कोहरा छंटने लगता है या उसका असर कम हो जाता है.

Credit: PTI

इसके अलावा अगर सूरज की किरणें इतनी तेज़ हो जाएं कि कोहरे में मौजूद पानी के कण भाप में बदल जाए या फिर गर्मी का वजह से ज़मीन की सतह पर पिघल के पहुंच जाए तो कोहरा छंटने की संभावना बनती है.

Credit: PTI

शहरी इलाकों में कोहरा थोड़ी जल्दी छंटता है क्योंकि गाड़ियों और कारखानों के चलते यहां पर ज़मीन के आसपास तापमान बढ़ने की संभावना ज़्यादा होती है.

Credit: PTI