ट्रक के पीछे लिखे 'OK TATA' और  'Horn OK Please' का मतलब जानते हैं आप?

14 Jan 2024

अक्सर आपने ट्रकों के पीछे भगवान का नाम, बच्चों का नाम या कोई शायरी लिखी देखी होगी.  

इसके साथ ही ट्रकों के पीछे बड़े शब्दों में OK TATA और Horn OK Please लिखा जरूर देखा होगा.

हमारी जिंदगी में ऐसी कई चीजें हैं जिसे हम रोज देखते हैं, लेकिन इसकी वजह या मतलब नहीं जानते.

इसी तरह ट्रकों के पीछे OK TATA और Horn OK Please लिखा देखा होगा, लेकिन कई लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं.

ट्रक के पीछे Horn OK Please लिखा होने का कारण है कि ट्रक के पीछे की गाड़ी आगे जाने से पहले हॉर्न बजाती है.

जब ट्रक वाले को लगता है कि वे overtake कर सकता है और आगे से कोई वाहन नहीं आ रहा है, तभी वो ok करके indicator दे देता है.

जब ट्रक वाले को लगता है कि वे overtake कर सकता है और आगे से कोई वाहन नहीं आ रहा है, तभी वो ok करके indicator दे देता है. इसके बाद ही पीछे के वाहन आसानी से आगे जा सकते हैं. 

Pascotata.com वेबसाइट के मुताबिक,  ट्रकों पर लिखा 'OK TATA' प्रमाणित करता है कि पेश किए गए वाहनों को अच्छी स्थिति में आजमाया और परखा गया है.

इसके साथ ही टाटा मोटर्स के दिशानिर्देशों के तहत उनकी मरम्मत की गई है. प्रस्तावित वाहनों को मानक मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है.

इन प्रमाणित वाहनों की वारंटी केवल टाटा ओके द्वारा प्रदान की जाती है.