6 Oct 2024
Pic Credit: AI जनरेटेड
आपने कई बार छड़ी पर लिपटे सांप वाला सिंबल जरूर देखा होगा. आज दुनियाभर में इस सिंबल से मेडिकल या ट्रीटमेंट की पहचान की जा सकती है.
Pic Credit: AI जनरेटेड
डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन, एंबुलेंस, फार्मास्युटिकल कंपनियों, कर्मचारियों की वर्दी से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लोगो में भी छड़ी पर लिपटे सांप वाला सिंबल देखा जा सकता है.
आपने ऐसे दो तरह के सिंबल देखें होंगे-एक में छड़ी पर आपस में जुड़े हुए दो सांप वाला है, जिसके सबसे ऊपर पंख हैं. वहीं दूसरे में एक ही सांप डंडे के चारों ओर लिपटा हुआ होता है.
Pic Credit: AI जनरेटेड
छड़ी और सांप वाले दोनों सिंबल प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में भी मिलते हैं.
Pic Credit: AI जनरेटेड
पहला- छड़ी के चारों ओर लिपटे हुए एक सांप वाला सिंबल चिकित्सा और उपचार के प्राचीन युनानी देवता एस्क्लेपियस से लिया गया है. इसे एस्कुलेपियन रॉड कहा जाता है.
Pic Credit: AI जनरेटेड
प्राचीन यूनानियों ने ट्रीटमेंट और मेडिकल में अपने स्किल के लिए एस्क्लेपियस को सम्मान देने के लिए इसका इस्तेमाल किया है. क्योंकि माना जाता है कि एस्क्लेपियस को सांपों की गहरी समझ थी.
Pic Credit: AI जनरेटेड
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एस्क्लेपियस ने अपनी कुछ उपचार शक्तियां सांपों से सीखी थीं. प्राचीन यूनानियों का मानना था कि सांप उपचार शक्तियों वाले पवित्र जीव थे.
Pic Credit: AI जनरेटेड
सांपों के जहर में इलाज की शक्तियां थीं, जबकि उनकी त्वचा को त्यागने की क्षमता पुनर्जनन, पुनर्जन्म और नवीनकरण के कार्य की तरह लगती थी.
Pic Credit: AI जनरेटेड
दूसरा- छड़ी पर आपस में लिपटे दो सांप और ऊपर पंख को कैड्यूसियस कहा जाता है. बीच वाली छड़ी को हर्मीस कहते हैं.
Pic Credit: AI जनरेटेड
कहा जाता है कि हर्मीस, देवताओं और मनुष्य के बीच दूत थे. पंख हर्मीस की स्वर्ग और पृथ्वी के बीच उड़ान भरने की क्षमता को दर्शाते हैं.
Pic Credit: AI जनरेटेड
पौराणिक कथाओं के अनुसार, हर्मीस ने दो सांपों के बीच लड़ाई को रोकने लिए अपनी छड़ी फेंकी तो दोनों सांप उस पर लिपट गए और लड़ाई रुक गई.
Pic Credit: AI जनरेटेड
इसलिए इसे शांतिपूर्वक मान लिया गया और यह एक प्रतीक बन गया. अमेरिकी सेना ने अपने मेडिकल कोर के लिए ऐसे ही सिंबल को अपनाया. बाद में कई चिकित्सा संगठनों ने भी इसे अपना लिया.
Pic Credit: AI जनरेटेड