LPG गैस में नहीं होती तेज महक, जानिए फिर क्यों आती है सिलेंडर लीक की स्मैल?

28 Oct 2024

LPG सिलेंडर का इस्तेमाल घर में कुकिंग आदि कामों के लिए किया जाता है.

Credit: India Today Archive

एक LPG सिलेंडर 14.2 किलोग्राम गैस भरी होती है. इस गैस का पूरा नाम है लिक्विफ़ाइड पेट्रोलियम गैस.

Credit: India Today Archive

अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है कि सिलेंडर में डलने वाली एलपीजी में इतनी बदबू क्यों आती है? आइए आज आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Credit: India Today Archive

एलपीजी गैस मूल रूप से प्रोपेन और ब्यूटेन से मिलकर बनी होती है. यह अपनी प्राकृतिक अवस्था में गंधहीन होती है.

Credit: AI Generated Image

सुरक्षा के लिए, एलपीजी गैस में एथिल मर्कैप्टन नाम का केमिकल मिलाया जाता है. इसकी वजह से ही गैस लीक होने पर तेज़ बदबू आती है.

Credit: Unsplash

एथिल मर्कैप्टन की गंध काफी बेकार होती है. यह इतनी तेज़ गंध होती है कि इसे आसानी से पहचाना जा सकता है.

Credit: AI Generated Image

अगर रसोई गैस में एथिल मर्कैप्टन न मिलाया जाए, तो गैस लीक होने पर पता नहीं चलेगा और कोई बड़ा हादसा हो सकता है. 

Credit: AI Generated Image