why do lifts have mirror inside, daily things you dont know about, life hacks, daily life hacks, facts about lift, Mirror in lifts, Lift in hindi, did you know facts
1 Feb, 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

लिफ्ट के अंदर क्यों लगे होते हैं शीशे? वजह जान रह जाएंगे हैरान

why do lifts have mirror inside, daily things you dont know about, life hacks, daily life hacks, facts about lift, Mirror in lifts, Lift in hindi, did you know facts

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि लिफ्ट या एलिवेटर में शीशे लगे होते हैं. अगर हां, तो क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? 

Mirror in lifts

why do lifts have mirror inside, daily things you dont know about, life hacks, daily life hacks, facts about lift, Mirror in lifts, Lift in hindi, did you know facts

दरअसल, लिफ्ट में लगे शीशे आपकी सेफ्टी के लिए होते हैं. जब लिफ्ट बंद होती है तो कई लोग एकदम से असहज महसूस करने लगते हैं. 

why do lifts have mirror inside, daily things you dont know about, life hacks, daily life hacks, facts about lift, Mirror in lifts, Lift in hindi, did you know facts

ये लोग बंद घेरे में परेशान होना महसूस करते हैं. जब लिफ्ट बंद होती है तो लोगों के पास ध्यान भटकाने के लिए कुछ नहीं होता. 

लिफ्ट में बंद होने के बाद उनके पास ध्यान भटकाने का कोई साधन नहीं होता था. इसीलिए अक्सर लोग लिफ्ट की स्पीड से विचलित हो जाते थे. 

इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया आया. लिफ्ट में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इसमें शीशे लगा दिए गए. 

लिफ्ट में शीशे लगे होने की वजह से लोगों का ध्यान लिफ्ट की स्पीड पर नहीं जाता. लिफ्ट या एलिवेटर में शीशा सुरक्षा संबंधी कारणों से लगाया जाता है. 

जब आपके साथ लिफ्ट में कई लोग होते हैं तो आप शीशे के जरिए ये देख सकते हैं कि कौन क्या कर रहा है. 

ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो उसे भी आप शीशे के जरिए देख सकते हैं और सतर्क रह सकते हैं.