कितनी ताकतवर है नॉर्थ कोरिया की सेना, दुनिया की टॉप-5 सेनाओं में है शामिल

24 Oct 2024

खबरें आ रही हैं कि नॉर्थ कोरिया की सेना अब रूस की तरफ से जंग में उतर सकती है. कई सैनिक नॉर्थ कोरिया पहुंचे हैं. 

Credit: AP

नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है, जिसके सैनिकों ने भले ही लंबे समय से कोई बड़ी जंग नहीं लड़ी है, लेकिन ये दुनिया की टॉप सेनाओं में से है. 

Credit: AP

नॉर्थ कोरिया की सेना का नाम दुनिया की टॉप-5 सेना में शामिल है. नॉर्थ कोरिया के पास 1.3 मिलियन सैनिक हैं यानी करीब 13 लाख जवान. 

Credit: AP

लेकिन साल 1950-53 में हुई कोरियन वॉर के बाद अभी तक  नॉर्थ कोरिया की सेना ने कई बड़ी जंग में हिस्सा नहीं लिया है. 

Credit: AP

इसके अलावा यहां की आर्मी में करीब 6 लाख सैनिक रिजर्व में रहते हैं. यहां के संविधान के हिसाब से सभी लोगों को मिलिट्री सर्विस में योगदान देना होता है. 

Credit: AP

यहां की सरकार सेना पर 2009 से 2019 तक 4 बिलियन डॉलर खर्च कर चुकी है, जो यहां की जीडीपी का बड़ा हिस्सा है. 

Credit: AP

नॉर्थ कोरिया के पास मिसाइलों को भी भंडार है और किम जोंग ही 160 मिसाइलों को टेस्ट कर चुके हैं. 

Credit: AP

इनमें कई मिसाइलें ऐसी हैं, जिनकी रेंज 13 किलोमीटर तक है, जो अमेरिका तक वार कर सकती है. 

Credit: AP

वहीं नॉर्थ कोरिया दुनिया के 9 न्यूक्लियर स्टेट में से भी एक जिसके पास 50 न्यूक्लियर बम है और वो इसका टेस्ट कर चुका है. 

Credit: AP