परमाणु बम से क्या है आलू-प्याज का कनेक्शन? ब्लास्ट में ऐसे होता है यूज

22 Oct 2024

जिन आलू प्याज का आप घर में हर रोज इस्तेमाल करते हैं, वो परमाणु बम विस्फोट में भी अहम किरदार निभाते हैं. 

Credit: Pixabay

आलू और प्याज में ऐसी पावर है कि परमाणु परीक्षण के दौरान भी ये काफी काम में आता है.

Credit: Pixabay

जब साल 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था, उस वक्त कई टन प्याज और आलू का इस्तेमाल किया गया था. 

Credit: Pixabay

इस दौरान परीक्षण वाले स्थान पर कई टन प्याज, आलू गाड़ दिया गया था ताकि परमाणु विस्फोट का कोई नेगेटिव असर नहीं हो. 

Credit: Pixabay

दरअसल, परमाणु विस्फोट के दौरान अल्फा, बीटा व गामा किरणें निकलती हैं और इनमें गामा रेज काफी खतरनाक होती हैं. 

Credit: Pixabay

अगर इंसान इसके संपर्क में आ जाए तो शरीर में ब्लड टिशू खत्म होना शुरू हो जाती है. ऐसे में आलू-प्याज का सहारा लिया जाता है. 

Credit: Pixabay

प्याज-आलू में इन विकिरणों को अवशोषित करने की क्षमता होती है, इसी वजह से इसे शॉफ्ट में इन्हें परीक्षण से पहले भर दिया जाता है. 

Credit: Pixabay