सूरज की ओर देखने के बाद आंखों के आगे क्यों छा जाता है अंधेरा?  ये है कारण

By Aajtak.in

21 april 2023

बाहर धूप से घर के अंदर आते ही थोड़ी देर तक सही तरीके से कुछ दिखाई नहीं देता.

सूरज की तरफ देखने के बाद आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है जो धीरे-धीरे नॉर्मल होता है.

क्या आप जानते हैं हमारी आंखों के साथ अचानक ऐसा क्यों होता है? जानिए क्या कहता है साइंस-

हमारी रेटिना के पास जब रोशनी पहुंचती है तो वह Nerve Impulse में बदलकर ऑप्टिक नर्व तक जाती है.

जब हमारी आंख पर रोशनी पड़ती है. तब वह सिर्फ रोशनी नहीं रहती. आंख उसे एक मैसेज की तरह दिमाग में भेजता है.

यह मैसेज ले जाने का काम करती हैं ऑप्टिक नर्व. यह एक तरह की बारीक नस है, जो नर्वस सिस्टम का हिस्सा है.

ऑप्टिक नर्व से मैसेज दिमाग तक जाता है. दिमाग फिर उसी ऑप्टिक नर्व से एक मैसेज भेजता है रेटिना के चारों तरफ मौजूद मांसपेशियों को.

ये मांसपेशियां रोशनी ज्यादा होने पर सिकुड़ती हैं. कम होने पर फैलती हैं. असल में रेटिना में मौजूद लाखों ऑप्टिक नर्व एक तरह की मांसपेशियां ही होती हैं.

इनका काम आंखों से जो दिख रहा है, उसे दिमाग तक संदेश के रूप में पहुंचाना है. इसी से आप किसी चीज को पहचानते हैं. देखते हैं.

सूरज की तेज रोशनी में ऑप्टिक नर्व पर संदेश पहुंचने पर रेटिना तुरंत छोटी होना शुरू हो जाती है ताकि आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे. छोटी होने की वजह से आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है.

सूरज की रोशनी से दूर जाने के बाद रेटिना को अपनी नॉर्मल शेप लेने में थोड़ा समय लगता है. जिस कारण रोशनी से दूर जाने के बाद भी आंखों के सामने थोड़ी देर तक अंधेरा छाया रहता है.

इंसान की आंख में 7.70 लाख से लेकर 17 लाख तक ऑप्टिक नर्व होती हैं, जो आपको दृष्टि प्रदान करती हैं.