गाय के पेट में क्यों कर देते हैं ये बड़ा सा छेद, क्या होता है इसका काम?

06 Jan 2025

इंटरनेट पर कुछ गायों के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें दिखता है कि कुछ गायों को पेट पर बड़ा सा छेद होता है.

Credit: Pixabay

ये छेद इतना बड़ा होता है कि लोग इससे गाय के पेट में हाथ डाल देते हैं और उससे कुछ निकालते भी रहते हैं. 

Credit: Pixabay

ऐसे में सवाल है कि आखिर ये छेद कैसे किया जाता है और छेद करने के बाद उससे क्या किया जाता है?

Credit: Pixabay

दरअसल, गाय के छेद पर एक प्लेट जितने बड़ा छेद किया जाता है और स्किन पर प्लास्टिक की किसी रिंग लगा दी जाती है. 

Credit: Pixabay

इसके बाद ये छेद खुला रहता है, जैसे किसी डब्बे के ढक्कन में रहता है. इसके बाद गाय के पेट में सीधा हाथ डाला जा सकता है.

Credit: Pixabay

इस प्रोसेस को पोर्थोल्स या कैनुलेशन कहा जाता है. ये गायों पर रिसर्च करने के लिहाज से किया जाता है.

Credit: Pixabay

इसके जरिए रिसर्चर्स गाय के खाना पचाने के तरीके, पेट का डाइजेशन, सैंपल लेने आदि के लिए कहते हैं.

Credit: Pixabay

इस पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया है, लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि इससे गाय का जीवन बढ़ जाता है. ये पूरी तरह सुरक्षित है.

Credit: Pixabay

साथ ही इस प्रोसेस में ज्यादा दर्द नहीं होता और एनेसथीसिया की मदद से ये सर्जरी की जाती है. 

Credit: Pixabay