06 Jan 2025
इंटरनेट पर कुछ गायों के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें दिखता है कि कुछ गायों को पेट पर बड़ा सा छेद होता है.
Credit: Pixabay
ये छेद इतना बड़ा होता है कि लोग इससे गाय के पेट में हाथ डाल देते हैं और उससे कुछ निकालते भी रहते हैं.
Credit: Pixabay
ऐसे में सवाल है कि आखिर ये छेद कैसे किया जाता है और छेद करने के बाद उससे क्या किया जाता है?
Credit: Pixabay
दरअसल, गाय के छेद पर एक प्लेट जितने बड़ा छेद किया जाता है और स्किन पर प्लास्टिक की किसी रिंग लगा दी जाती है.
Credit: Pixabay
इसके बाद ये छेद खुला रहता है, जैसे किसी डब्बे के ढक्कन में रहता है. इसके बाद गाय के पेट में सीधा हाथ डाला जा सकता है.
Credit: Pixabay
इस प्रोसेस को पोर्थोल्स या कैनुलेशन कहा जाता है. ये गायों पर रिसर्च करने के लिहाज से किया जाता है.
Credit: Pixabay
इसके जरिए रिसर्चर्स गाय के खाना पचाने के तरीके, पेट का डाइजेशन, सैंपल लेने आदि के लिए कहते हैं.
Credit: Pixabay
इस पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया है, लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि इससे गाय का जीवन बढ़ जाता है. ये पूरी तरह सुरक्षित है.
Credit: Pixabay
साथ ही इस प्रोसेस में ज्यादा दर्द नहीं होता और एनेसथीसिया की मदद से ये सर्जरी की जाती है.
Credit: Pixabay