11 Feb 2025
कई लोग पेड़ के तने पर स्टील की ये चादर लगा लेते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है?
Credit: Reddit
वैसे विदेश में ये प्रेक्टिस काफी कॉमन है और वहां लोग पेड़ों पर ऐसा करते हैं.
Credit: Reddit
अब जानते हैं ऐसा करने की वजह क्या है? लोग ऐसा करके अपने पेड़ों को जानवरों से बचाते हैं.
Credit: Meta AI
दरअसल, पेड़ पर ये लगाने से गिलहरी, चूहे जैसे जीव पेड़ पर नहीं चढ़ पाते हैं.
Credit: Meta AI
स्टील की चादर प्लेन होने की वजह से गिलहरी जैसे जीवों के पांव फिसलते हैं और वो पेड़ पर नहीं चढ़ पाते हैं.
Credit: Meta AI
इसके साथ ही कुछ पक्षी तने में अपना घर नहीं बना पाते हैं. इस वजह से ऐसा किया जाता है.
Credit: Pixabay
आप भी अपने घर के पेड़ों ये एक्सपेरिमेंट करके फलों को बचा सकते हैं.
Credit: Pixabay