20 Oct 2024
क्या आप जानते हैं कि एक पेड़ ऐसा है, जिसमें लोग गर्म रॉड से छेद करते हैं. कई लोग ड्रिल से छेद करते हैं.
Credit: Pixabay
दरअसल, जिस पेड़ में इस तरह छेद किया जाता है, उसका नाम है अगरवुड. तो जानते हैं इसमें छेद क्यों किया जाता है?
Credit: Pixabay
बता दें कि ये वो ही पेड़ है, जिसके जरिए अगरबत्ती या सेंट और कई खूशबू वाले आइटम बनाए जाते हैं.
Credit: Pixabay
इस पेड़ में एक फंगस लगने के बाद एक पदार्थ बनता है, जो पेड़ के अंदर होता है. ये पदार्थ काफी सुंगधित होता है.
Credit: Unsplash
ऐसे में इस लड़की में गर्म रॉड से या ड्रिल करके छेद किया जाता है और उसमें बैक्टीरिया भरा जाता है ताकि फंगस का निर्माण हो.
Credit: Unsplash
इसके बाद लड़की के तने में वो पदार्थ बने, जिसे फाइलोफोरा पैरासिटिका कहा जाता है. कई लोग इसे ऊद भी कहते हैं.
Credit: Unsplash
इसके बाद पेड़ को काटकर इसमें से ये निकाला जाता है और उसे महंगे भाव में बेचा जाता है.
Credit: Pexels
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये पदार्थ करीब 1 लाख रुपये किलो में बिकता है. दुनिया का सबसे महंगा कच्चा मैटेरियल भी कहा जाता है.
Credit: Pixabay