पेड़ में लोहे की गर्म रॉड क्यों डाल रहे लोग, फिर लाखों में बिकती है लकड़ी!

20 Oct 2024

क्या आप जानते हैं कि एक पेड़ ऐसा है, जिसमें लोग गर्म रॉड से छेद करते हैं. कई लोग ड्रिल से छेद करते हैं. 

Credit: Pixabay

दरअसल, जिस पेड़ में इस तरह छेद किया जाता है, उसका नाम है अगरवुड. तो जानते हैं इसमें छेद क्यों किया जाता है?

Credit: Pixabay

बता दें कि ये वो ही पेड़ है, जिसके जरिए अगरबत्ती या सेंट और कई खूशबू वाले आइटम बनाए जाते हैं. 

Credit: Pixabay

इस पेड़ में एक फंगस लगने के बाद एक पदार्थ बनता है, जो पेड़ के अंदर होता है. ये पदार्थ काफी सुंगधित होता है. 

Credit: Unsplash

ऐसे में इस लड़की में गर्म रॉड से या ड्रिल करके छेद किया जाता है और उसमें बैक्टीरिया भरा जाता है ताकि फंगस का निर्माण हो.

Credit: Unsplash

इसके बाद लड़की के तने में वो पदार्थ बने, जिसे फाइलोफोरा पैरासिटिका कहा जाता है. कई लोग इसे ऊद भी कहते हैं. 

Credit: Unsplash

इसके बाद पेड़ को काटकर इसमें से ये निकाला जाता है और उसे महंगे भाव में बेचा जाता है.

Credit: Pexels

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये पदार्थ करीब 1 लाख रुपये किलो में बिकता है.  दुनिया का सबसे महंगा कच्चा मैटेरियल भी कहा जाता है.

Credit: Pixabay