15 Aug 2024
कभी आपने सुना है कि ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता हो. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी हैं.
Credit: Meta AI
ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और ऊंट के साथ जबरदस्ती ऐसा करने से क्या होता है?
Credit: Meta AI
दरअसल, मिडिल ईस्ट में ऐसा ज्यादा किया जाता है और किसी एक बीमारी का इलाज करने के लिए ऐसा करते हैं.
Credit: Pixabay
कहा जाता है कि एक बीमारी होती है, जिसका नाम हयाम. इस बीमारी का इलाज सांप खिलाना माना जाता है.
Credit: Pixabay
इस बीमारी में ऊंटों को सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसी दिक्कतें होती हैं. इसका इलाज करने के चक्कर में ऐसा किया जाता है.
Credit: Pixabay
इस स्थिति में ऊंट को जहरीले सांप जैसे पाइथन, कोबरा आदि खिलाए जाते हैं. वैसे इस बीमारी का नाम Trypanosomiasis है.
Credit: Pixabay
मानना है कि ऐसा करने से सांप का जहर फैलता है और ऊंट ठीक होता है. साथ ही इससे आंसू आते हैं और बीमारी ठीक हो जाती है.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप खिलाने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है और ऐसा किया जाना गलत है.
Credit: Pixabay