ऊंटों को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

15 Aug 2024

कभी आपने सुना है कि ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता हो. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी हैं.

Credit: Meta AI

ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और ऊंट के साथ जबरदस्ती ऐसा करने से क्या होता है?

Credit: Meta AI

दरअसल, मिडिल ईस्ट में ऐसा ज्यादा किया जाता है और किसी एक बीमारी का इलाज करने के लिए ऐसा करते हैं.

Credit: Pixabay

कहा जाता है कि एक बीमारी होती है, जिसका नाम हयाम. इस बीमारी का इलाज सांप खिलाना माना जाता है.

Credit: Pixabay

इस बीमारी में ऊंटों को सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसी दिक्कतें होती हैं. इसका इलाज करने के चक्कर में ऐसा किया जाता है. 

Credit: Pixabay

इस स्थिति में ऊंट को जहरीले सांप जैसे पाइथन, कोबरा आदि खिलाए जाते हैं. वैसे इस बीमारी का नाम Trypanosomiasis है. 

Credit: Pixabay

मानना है कि ऐसा करने से सांप का जहर फैलता है और ऊंट ठीक होता है. साथ ही इससे आंसू आते हैं और बीमारी ठीक हो जाती है.  

Credit: Pixabay

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप खिलाने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है और ऐसा किया जाना गलत है.

Credit: Pixabay