22 Oct 2024
आपने नोटिस किया होगा कि सोशल मीडिया पर या अन्य जगहों पर हजार के आगे 'K' का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: AI Generated Image
अगर इंस्टाग्राम पर किसी के हजारों में फॉलोअर्स हो जाते हैं तो उस डिजिट के आगे 'K' लगा हुआ होता है.
Credit: Instagram
क्या आपने सोचा है कि इस 'K' का यूज क्य़ों किया जाता है? आइए आज आपको इसके पीछे की थ्योरी बताते हैं.
Credit: AI Generated Image
जानकारी के अनुसार, यह शब्द ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ से निकला है, जिसका मतलब हजार होता है.
Credit: Freepik
ऐसा माना जाता है कि 'K' शब्द इसी शब्द से निकला है. दरअसल, ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का इस्तेमाल जब फ्रेंच भाषा में किया जाने लगा तो इसका मतलब हजार से बदलकर किलोग्राम हो गया था.
Credit: Freepik
जब हम किसी चीज का हजार से गुणा करते हैं तो उसे किलो कहते हैं. जैसे 1000g को 1 किलोग्राम और 1000 मीटर एक किलोमीटर होता हैं.
Credit: Freepik
इसके बाद से दुनिया में कई जगह हजार की जगह K का इस्तेमाल किया जाने लगा. रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि हजार की जगह K का जिक्र बाइबल में भी है.
Credit: Freepik
जब हम किलो को अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं तो इसकी स्पेलिंग की शुरुआत K (Kilogram) से होती है.
Credit: Freepik
अब इसे हजार का प्रतीक माना जाता है तो ऐसे में, हम हजार की जगह K भी लिख देते हैं. जैसे - 25 हजार को 25K लिखा जा सकता हैं.
Credit: Freepik