08 Oct 2024
अगर आप पुलिस की वर्दी को ध्यान से देखें तो उसपर आपको एक रस्सी नजर आएगी.
Credit: India Today
क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस की वर्दी पर स्टार, बैच के अलावा यह रस्सी क्यों लगाई जाती है? आइए जानते हैं.
Credit: PTI
पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी इस रस्सी का खास काम होता है. पुलिस यूनिफॉर्म में लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है.
Credit: India Today
बता दें कि अगर आपने इस रस्सी को ध्यान से देखा होगा तो आप यह जानते होंगे कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है.
Credit: PTI
दरअसल, इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है, जो उनके सामने के सीने वाली जेब में रखी होती है.
Credit: PTI
पुलिस के अलावा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों समेत सभी सिक्योरिटी पर्सनल की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड लगी होती है.
Credit: PTI
पुलिस और अर्धसैनिक बलों में आमतौर पर राजपत्रित अधिकारियों (डीएसपी/एसएसपी और इससे ऊपर) की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड काले रंग की होती है.
Credit: PTI
जबकि इससे नीचे रैंक वालों की लैनयार्ड खाकी रंग की होती है.हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह रंग भिन्न-भिन्न हो सकता है.
Credit: Getty Images
वहीं, सेना के जवान किस रंग की लैनयार्ड पहनेंगे यह संबंधित रेजिमेंट पर निर्भर करता है.
Credit: Getty Images
किसी भी आपात स्थिति में पुलिस या अन्य सुरक्षाकर्मी वाले इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: pti
ये सीटी उनके यूनिफॉर्म में ही लगी होती है, ताकि वो आसानी से जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकें.
Credit: Mumbai Police