14 Feb, 2023 By: aajtak.in

रेलवे स्टेशन का बोर्ड पीले रंग का क्यों? जान लीजिए वजह 

हर प्लेटफॉर्म पर स्टेशन का नाम पीले रंग के बोर्ड पर काले अक्षरों से ही लिखा जाता है. 

क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है? दरअसल, पीला रंग दूर से ही चमकने लगता है. 

ऐसे में प्लेटफॉर्म पर लगा बोर्ड लोको पायलट को दूर से ही दिख जाता है और वो उस हिसाब से ट्रेन की स्पीड कम कर लेता है. 

इससे ट्रेन ड्राइवर को ये पता चल जाता है कि उन्हें कब और कहां रुकना है. पीले रंग को बारिश, कोहरा या धुंध में भी पहचाना जा सकता है.

पीला एक ऐसा रंग है जो दिन और रात दोनों ही समय में साफ नजर आता है. पीला रंग अपनी चमक की वजह से रात में भी साफ नजर आता है. 

पीले रंग पर काले अक्षरों से लिखा नाम आसानी से और दूर से ही नजर आ जाता है. इसलिए पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से लिखा जाता है. 

लाल रंग के बाद पीले रंग की वेवलेंथ ही सबसे ज्यादा होती है. इसी वजह से स्कूल बसों को भी पीले रंग में रंगा जाता है. 

पीले रंग का लैटरल पेरीफेरल विजन लाल रंग की तुलना में लगभग 1.24 गुना ज्यादा होता है. 

इसका मतलब है कि किसी भी रंग की तुलना में इस रंग को दूर से बेहद आसानी से देखा जा सकता है.