सांता क्लॉज़ के कपड़े लाल रंग के ही क्यों होते हैं? ये है कहानी!

25 Dec 2023

आज क्रिसमस है, जिसे ईसाई धर्म के लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं. ये त्यौहार सांता क्लॉज के बिना अधूरा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांता लाल रंग के ही कपड़े क्यों पहनते हैं. 

लाल रंग क्यों पहनते हैं सांता

Image: Freepik

सांता क्लॉज का नाम सुनते हैं कि हमारे दिमाग में एक लाल कपड़े पहने, सफेद दाढ़ी वाले, बूढ़े और खुशमिजाज आदमी की छवि बन जाती है. सांता के लाल कपड़े पहनने की पीछे एक बहुत पुरानी कहानी है. 

Image: Freepik

चौथी शताब्दी में एक ग्रीक बिशप संत निकोलस थे, जो लाल कपड़े पहनकर गरीबों और बच्चों को गिफ्टस दिया करते थे. क्लेमेंट मार्क नूरी की कविता में सेंट निकोलस का उल्लेख मिलता है, जो काफी हद तक सांता क्लॉज से मिलते-जुलते हैं. 

संत निकोलस को ही कुछ लोग सांता क्लॉज मानते हैं. इसके अलावा एक डच संत थे, जिनका नाम था सिंटरक्लास. वो भी लाल कपड़े पहनते थे और उनकी भी सफेद दाढ़ी थी.  

Image: Freepik

सेंट सिंटरक्लास सफेद रंग के घोड़े पर बैठकर बच्चों को उपहार बांटते थे. इसलिए कई लोग उनको भी सांता क्लॉस मानते हैं. 

सांता क्लॉस के लाल कपड़े पहनने के पीछे एक कहानी कोका-कोला कंपनी से भी जुड़ी है. साल 1930 में कोका-कोला कंपनी ने अपने विज्ञापन में एक आदमी को सांता के लाल कपड़े पहने हुए दिखाया था. 

साल 1823 में क्लेमेंट मार्क मूर ने ए विजिट फ्रॉम सेंट निकोलस शीर्षक से एक कविता लिखी थी. इस कविता में भी सांता की कल्पना लाल रंग के कपड़ों में की गई थी. 

हालांकि, दी सीक्रेट लैंग्वेज ऑफ कलर की लेखक एरिले एक्स्टुट का कहना है कि सांता लाल रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं इसका कोई निश्चित इतिहास नही है. इसलिए आज भी सांता और लाल रंग के बीच क्या लिंक है इसे जानने में सदिया लग जाएंगी.