भारत समेत एशिया के कई देशों के लोग गर्मी से बेहाल हैं. सवाल ये है कि इस बार एशियाई महाद्वीप में इतनी गर्मी पड़ क्यों रही है?
भारत में पिछले हफ्ते 13 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई. बांग्लादेश में तापमान ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग ही इस बुरे मौसम की वजह है.
संयुक्त राष्ट्र के IPCC की नई रिपोर्ट के मुताबिक जितना ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ेगा. उतनी बार ही मौसम की मार दोगुनी तेजी से बढ़ेगी.
जानकारों के मुताबिक, भारत का 90 फीसदी इलाका अत्यधिक गर्मी वाले खतरनाक जोन (Extreme Heat Danger Zone) में आता है.
भारत अधिक गर्मी को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. हीटवेव को आपदा में शामिल करना होगा. ताकि लोगों के लिए बेहतर प्लान बनाए जा सकें.
ये साल अल-नीनो (El-Nino) हो सकता है. मतलब ये कि इसकी वजह से गर्मी ज्यादा रहेगी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.