05 may , 2023 By: aajtak,in

कुछ लोग हमेशा क्यों होते हैं लेट? पता चल गई वजह

H2 headline will continue

हम सब किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर जानते होंगे, जो कहीं भी कभी समय से नहीं पहुंच सकता है. 

H2 headline will continue

लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों कुछ लोग हमेशा लेट होते हैं?

H2 headline will continue

लाइव साइंस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर जगह देरी से पहुंचने के बहुत से कारण हो सकते हैं. इनमें समय की धारणा, समय प्रबंधन और आपकी पर्सनैलिटी जैसी चीजें मायने रखती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

लाइव साइंस के मुताबिक,दिमाग में एक ऐसा तंत्र होता है जो लोगों के लेट होने का कारण बनता है क्योंकि वो किसी स्थान पर पहुंचने में लगने वाले समय को कम आंकते हैं. 

Pic credi: Getty

H2 headline will continue

हालांकि, क्यों कुछ लोग वक्त का आकलन सही प्रकार से नहीं कर पाते, यह अभी साफ नहीं है.

Pic credi: Getty

H2 headline will continue

कई बार लोग इसलिए लेट होते हैं क्योंकि वो कोई भी टास्क पूरा करने के समय का अंदाजा इस बात से लगाते हैं कि पास्ट में उन्हें उस काम को पूरा करने में कितना समय लगता है.

समय का आकलन नहीं होता सटीक

H2 headline will continue

हालांकि, हमारी याददाशत और धारणा हर बार बिल्कुल सटीक नहीं होती है. इस वजह से लोग लेट होते हैं.

H2 headline will continue

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों में जिम्मेदारी का भाव कम होता है वो अक्सर पहले से प्लान की हुई चीजें भूल जाते हैं और वो इस वजह से लेट होते हैं. 

पर्सनैलिटी भी है कारण

H2 headline will continue

जो लोग एक ही वक्त में एक काम से दूसरे काम के बीच इधर-उधर करते रहते हैं वो अक्सर लेट होते हैं.

मल्टीटास्किंग हो सकती है वजह

H2 headline will continue

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के लेट होने की एक वजह ये हो सकती है कि उन्हें काम टालने की आदत होती है. पूरी खबर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें. 

काम टालने की वजह

Click Here