हम सब किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर जानते होंगे, जो कहीं भी कभी समय से नहीं पहुंच सकता है.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों कुछ लोग हमेशा लेट होते हैं?
लाइव साइंस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर जगह देरी से पहुंचने के बहुत से कारण हो सकते हैं. इनमें समय की धारणा, समय प्रबंधन और आपकी पर्सनैलिटी जैसी चीजें मायने रखती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramलाइव साइंस के मुताबिक,दिमाग में एक ऐसा तंत्र होता है जो लोगों के लेट होने का कारण बनता है क्योंकि वो किसी स्थान पर पहुंचने में लगने वाले समय को कम आंकते हैं.
Pic credi: Gettyहालांकि, क्यों कुछ लोग वक्त का आकलन सही प्रकार से नहीं कर पाते, यह अभी साफ नहीं है.
Pic credi: Gettyकई बार लोग इसलिए लेट होते हैं क्योंकि वो कोई भी टास्क पूरा करने के समय का अंदाजा इस बात से लगाते हैं कि पास्ट में उन्हें उस काम को पूरा करने में कितना समय लगता है.
हालांकि, हमारी याददाशत और धारणा हर बार बिल्कुल सटीक नहीं होती है. इस वजह से लोग लेट होते हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों में जिम्मेदारी का भाव कम होता है वो अक्सर पहले से प्लान की हुई चीजें भूल जाते हैं और वो इस वजह से लेट होते हैं.
जो लोग एक ही वक्त में एक काम से दूसरे काम के बीच इधर-उधर करते रहते हैं वो अक्सर लेट होते हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के लेट होने की एक वजह ये हो सकती है कि उन्हें काम टालने की आदत होती है. पूरी खबर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.