03 March 2025
हम सभी जानते हैं कि आग को जलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और स्पेस में बिल्कुल भी ऑक्सीजन नहीं है.
Credit: Pixabay
फिर आपने कभी सोचा है कि बिना ऑक्सीजन के वायुमंडल में सूर्य इतनी तेज कैसे धधकता है? आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
Credit: Pixabay
असल में सूर्य गैस का एक बहुत बड़ा गोला है. इसके मूल में परमाणु संलयन नामक प्रक्रिया हो रही है.
Credit: Pixabay
परमाणु संलयन का मतलब है जब एक प्रोटॉन दूसरे प्रोटॉन से तेजी से टकराकर आपस में चिपक जाते हैं और कुछ ऊर्जा भी छोड़ते हैं.
Credit: Pixabay
यह ऊर्जा फिर आसपास की अन्य सामग्रियों जैसे अन्य प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों आदि को गर्म कर देती है.
Credit: Pixabay
यह तापमान काफी ज्यादा होता है और तारे के केंद्र या कोर से बाहर की ओर जाता प्रतीत होता है.
Credit: Pixabay
एक वक्त ऐसा भी आता है कि यह तारे के सतह को छोड़ देता है और अंतरिक्ष में फैल जाता है.
Credit: Pixabay
यहीं पर यह तापमान ऊष्मा और प्रकाश में बदल जाता है. हम सब जानते हैं कि सूर्य जैसे तारे प्रकाश और ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं.
Credit: Pixabay