स्पेस में तो ऑक्सीजन नहीं है फिर सूरज कैसे जलता है?

03 March 2025

हम सभी जानते हैं कि आग को जलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और स्पेस में बिल्कुल भी ऑक्सीजन नहीं है.

Credit: Pixabay

फिर आपने कभी सोचा है कि बिना ऑक्सीजन के वायुमंडल में सूर्य इतनी तेज कैसे धधकता है? आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Credit: Pixabay

असल में सूर्य गैस का एक बहुत बड़ा गोला है. इसके मूल में परमाणु संलयन नामक प्रक्रिया हो रही है.

Credit: Pixabay

परमाणु संलयन का मतलब है जब एक प्रोटॉन दूसरे प्रोटॉन से तेजी से टकराकर आपस में चिपक जाते हैं और कुछ ऊर्जा भी छोड़ते हैं.

Credit: Pixabay

यह ऊर्जा फिर आसपास की अन्य सामग्रियों जैसे अन्य प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों आदि को गर्म कर देती है.

Credit: Pixabay

यह तापमान काफी ज्‍यादा होता है और तारे के केंद्र या कोर से बाहर की ओर जाता प्रतीत होता है.

Credit: Pixabay

एक वक्‍त ऐसा भी आता है कि यह तारे के सतह को छोड़ देता है और अंतरिक्ष में फैल जाता है.

Credit: Pixabay

यहीं पर यह तापमान ऊष्मा और प्रकाश में बदल जाता है. हम सब जानते हैं क‍ि सूर्य जैसे तारे प्रकाश और ऊर्जा उत्‍सर्जित करते हैं.

Credit: Pixabay