पब्लिक टॉयलेट में दरवाजे के नीचे खुली जगह क्यों छोड़ी जाती है? एक दो नहीं, कई हैं वजह

05 Dec 2024

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों के नीचे खाली जगह छोड़ी जाती है.

Credit: Reuters

क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं. इसके पीछे की वजह एक या दो नहीं ब्लिक कई हैं. आइए जानते हैं.

Credit: Getty Images

इन गैप की वजह से सफाईकर्मी आसानी से मॉप कर सकते हैं और कम गति से ज्यादा सफाई की जा सकती है.

Credit: Getty Images

इसके अलावा दरवाजों के नीचे खुलापन होने से वेंटिलेशन बना रहता है, जिससे टॉयलेट में बदबू कम होती है.

Credit: Getty Images

साथ ही दरवाजे के नीचे से खुला हिस्सा होने से आपातकालीन स्थिति में अंदर क्या हो रहा है, इसका कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है.

Credit: Getty Images

अगर शौचालय में कोई धूम्रपान कर रहा है तो उसका भी पता लगाया जा सकता है.

Credit: Getty Images

अगर कोई बाहर से ताला लगा दे या कोई दुर्घटना हो जाए, तो दरवाजे को हटाना और व्यक्ति को बाहर निकालना आसान होता है.

Credit: Getty Images