05 Dec 2024
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों के नीचे खाली जगह छोड़ी जाती है.
Credit: Reuters
क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं. इसके पीछे की वजह एक या दो नहीं ब्लिक कई हैं. आइए जानते हैं.
Credit: Getty Images
इन गैप की वजह से सफाईकर्मी आसानी से मॉप कर सकते हैं और कम गति से ज्यादा सफाई की जा सकती है.
Credit: Getty Images
इसके अलावा दरवाजों के नीचे खुलापन होने से वेंटिलेशन बना रहता है, जिससे टॉयलेट में बदबू कम होती है.
Credit: Getty Images
साथ ही दरवाजे के नीचे से खुला हिस्सा होने से आपातकालीन स्थिति में अंदर क्या हो रहा है, इसका कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है.
Credit: Getty Images
अगर शौचालय में कोई धूम्रपान कर रहा है तो उसका भी पता लगाया जा सकता है.
Credit: Getty Images
अगर कोई बाहर से ताला लगा दे या कोई दुर्घटना हो जाए, तो दरवाजे को हटाना और व्यक्ति को बाहर निकालना आसान होता है.
Credit: Getty Images