क्यों फ्रूटी लेते ही चश्मा दे देते हैं वृंदावन के बंदर? ये है इसका सीक्रेट

01 Jan 2025

वृंदावन में आपने देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा कि वहां बंदर चश्मा छीन लेते हैं. फिर फ्रूटी देने पर चश्मा वापस कर देते हैं.

Credit: PTI

ऐसे में सवाल है कि आखिर क्या वृंदावन के बंदरों को फ्रूटी ज्यादा पसंद होती है और वो फ्रूटी पीने के लिए ऐसा क्यों करते हैं?

Credit: PTI

इस बारे में हमने बात की सीनियर Herpetologist और बंदरों पर खास रिसर्च कर चुके डॉक्टर एनवी बैजुराज से, जिन्होंने बंदरों के इस बिहेवियर के बारे में बताया. 

Credit: PTI

डॉक्टर के अनुसार, ऐसा नहीं है कि बंदर सिर्फ फ्रूटी पीने के लिए ऐसा करते हैं और फ्रूटी लेने के एवज में आपको आपका सामान दे देते हैं. 

Credit: PTI

बंदरों के बिहेवियर के हिसाब से बंदर सिर्फ फ्रूटी के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ भी खाने का सामान देने पर चश्मा छोड़ देते हैं. इसके पीछे सिर्फ फ्रूटी ही नहीं है. 

Credit: PTI

साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि बंदर कोई सामान देकर आपका सामान वापस कर देते हैं, बल्कि वो दूसरा सामान लेने के लिए अपना हाथ खाली करते हैं. 

Credit: PTI

जब उनके हाथ में कोई सामान होता है और आप उन्हें दूसरा खाने का सामान दिखाते हैं तो वो हाथ खाली करने के लिए उसे छोड देते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि वो आपका सामान वापस कर रहे हैं. 

Credit: PTI

वे सिर्फ अपने हाथ खाली करने के लिए ऐसा करते हैं. अगर आप उनके हाथ में फ्रूटी होने पर दूसरा सामान देंगे तो हो सकता है कि वो फ्रूटी को भी फेंक दें. 

Credit: PTI

अगर बंदरों की हेल्थ पर फ्रूटी के असर की बात करें तो ये गट बैक्टीरिया पर निर्भर करता है. यानी अगर उनकी उसे पीने की आदत है तो उन्हें कुछ नहीं होगा.

Credit: PTI