16 Dec 2024
जब गर्म पानी करने वाली रॉड को कुछ दिन इस्तेमाल करते हैं तो ये सफेद रंग की हो जाती है.
दरअसल, इस रॉड पर एक सफेद पाउडर वाली परत जमा हो जाती है. क्या आप जानते हैं इसकी वजह क्या है?
तो जानते हैं इसका जवाब और साथ ही जानते हैं कि इस परत के जमने के बाद क्या पानी धीरे गर्म होता है?
Credit: Meta AI
बता दें कि पानी में कई तरह के मिनरल्स होते हैं, जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भी शामिल है.
जब इस रॉड के जरिए पानी गर्म किया जाता है तो इसकी तेज हीट की वजह से इसके चारों तरफ ये जमा हो जाता है.
साथ ही पानी में नमक की मात्रा भी होती है और नमक भी इस पर जमा हो जाता है, जिस वजह से सफेद हो जाती है.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके जमने से रॉड की हीट पावर पर असर पड़ता है. एक लेयर होने की वजह से पानी की रॉड धीरे पानी गर्म करती है.
Credit: Meta AI
ऐसे में इसे बार-बार साफ करना ठीक रहता है और आपको इंटरनेट पर सफेद लेयर हटाने के तरीके भी मिल जाएंगे.