शरीर के किसी हिस्से पर थोड़ी सी भी खरोंच आ जाए तो दर्द महसूस होने लगता है, लेकिन बालों और नाखून के साथ ऐसा नहीं है.
बाकी हिस्सों की तरह बाल और नाखून भी हमारे शरीर से जुड़े होते हैं फिर भी इन्हें काटने पर जरा सा भी दर्द महसूस नहीं होता.
Credit: Getty Images
क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों? आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
Credit: Getty Images
हमारे बाल और नाखून मृत कोशिकाओं (Dead Cells) से बने होते हैं, इसलिए काटने पर हमें दर्द महसूस नहीं होता.
Credit: Getty Images
वहीं, आपने नोटिस किया होगा कि त्वचा से सटे नाखून को काटने पर दर्द होता है लेकिन त्वचा से सटे बाल काटने पर दर्द नहीं होता.
ऐसा इसलिए क्योंकि त्वचा से सटे नाखूनों में कुछ जीवित कोशिकाएं होती हैं, लेकिन बालों के साथ ऐसा नहीं है.
इन मृत कोशिकाओं में निर्जीव प्रोटीन होता है, जिसे किरेटिन प्रोटीन कहा जाता है. जब शरीर में किरेटिन प्रोटीन की कमी होती है तो नाखून टूटने लगते हैं.
Credit: Getty Images