12 November 2024
Credit: Pexels
जब हमें भूख लगती है तो हम कहते हैं कि - 'पेट में चूहे दौड़ रहे हैं'. आखिर पेट में चूहा दौड़ना या चूहा कूदना ही क्यों बोलते हैं? चूहे के बदले कुछ और जैसे खरगोश या छिपकली क्यों नहीं कहा जाता?
Credit: Pexels
इंसान को भूख लगना ये एक सामान्य बात है. भूख लगने पर हम ऐसे क्यों कहते हैं कि पेट में चूहे दौड़ते हैं. इसके पीछे भी एक वजह है.
Credit: Pexels
दरअसल, 'पेट में चूहे कूदना या दौड़ना' एक मुहावरा है जिसका मतलब है कि जोर की भूख लगना.
Credit: Pexels
कई बार जब जोर की भूख लगी होती है तो पेट से आवाज भी आती है. ये गुड़-गुड़ करने जैसी आवाज होती है.
Credit: Pexels
ऐसा लगता है जैसे छोटे-छोटे चूहे दौड़ रहे हों. इस वजह से जब इंसान को भूख लगती है तो कहा जाता है कि पेट में चूहे दौड़ रहे हैं.
Credit: Pexels
तेज भूख लगने पर पेट से जो आवाज आती है, उसके पीछे भी एक वजह होती है. यह बड़ी सामान्य सी बात होती है.
Credit: Pexels
जब किसी को भूख लगती है, तो मस्तिष्क में एक हार्मोन सक्रिय हो जाता है और आंत और पेट को संकेत भेजता है.
Credit: Pexels
तब भूख लगने के दौरान पेट खाली होता है और हमारी पाचन तंत्र की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं. तभी पेट से आवाज आती है.
Credit: Pexels