राजस्थान में आखिर क्यों बंद हुए 190 सरकारी स्कूल? ये है वजह

08 Jan 2025

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 190 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इनमें 17 स्कूल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में थे.

190 स्कूलों में से 21 को अन्य स्कूलों में मर्ज करने का फैसला लिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद होने की क्या वजह और वहां पढ़ा रहे शिक्षकों का क्या होगा? आइए जानते हैं.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने हर जिला शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों को लेकर एक रिपोर्ट मांगी थी. अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के उन स्कूलों की लिस्ट भेजी, जिनमें एक भी छात्र नहीं पढ़ता था.

भेजी गई रिपोर्ट में 169 स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य बताई गई, जिसकी वजह से इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया, जबकि सुबह-शाम की शिफ्ट में चल रहे 21 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट में स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य होने की वजह भी बताई गई, जैसे कि पास में ही दूसरे सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं.

जिला शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर निदेशालय ने राज्य सरकार से स्कूल बंद करने की परमिशन मांगी थी. अब परमिशन मिलने के बाद इन्हें बंद किया जा रहा है.

बंद हुए स्कूलों का कोई अलग से प्रशासनिक अस्तित्व नहीं होगा. सभी कक्षाएं पास के स्कूलों में चलेंगी.

अब इन स्कूलों के शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां अधिक छात्र हैं. इन शिक्षकों के ट्रांसफर स्टाफिंग पैटर्न (छात्र-शिक्षक अनुपात) के आधार पर होंगे.

All photos Credit AI जनरेटेड