मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सिर्फ 6 महीने ही क्यों काम करेंगे जस्टिस संजीव खन्ना, ये है वजह

11 Nov 2024

जस्टिस संजीव खन्ना ने आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली है.

Credit: PTI

CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 6 महीनों का रहेगा. वो 13 मई 2025 तक CJI के पद पर रहेंगे.

Credit: PTI

बता दें भारतीय संविधान के तहत चीफ जस्टिस का कार्यकाल आमतौर पर 65 वर्ष की आयु तक होता है.

यानी, जब तक चीफ जस्टिस की आयु 65 वर्ष से कम होती है, तब तक वह अपने पद पर बने रह सकते हैं.

दरअसल, भारत के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर हो जाएंगे.

Credit: PTI

यही कारण है कि मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल छह महीने का रहेगा.

गौरतलब है कि जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की.

इसके बाद उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया. यहीं से उनकी कानूनी सफर की शुरुआत हुई थी.

Credit: PTI