क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि महिलाओं के शर्ट के बटन बाएं और पुरुषों की शर्ट के बटन दाएं तरफ होते हैं.
अगर हां, तो क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.
रीडर्स डाइजेस्ट में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, पहले के समय में पुरुष दाएं हाथ में तलवार रखते थे. इसलिए उनके बाएं तरफ बटन दी होती थीं, ताकि वो उसे आसानी से खोल सकें.
वहीं, महिलाएं अपने बच्चों को बाएं हाथ से गोद में लेती थीं. इससे स्तनपान के समय में वो दाएं हाथ से शर्ट या ब्लाउज के बटन खोलती थीं. महिलाओं को बटन खोलने में परेशानी न हो, इसलिए बटन लेफ्ट साइड दिए जाते थे.
वहीं, एक दूसरी थ्योरी के मुताबिक, बटन वाली शर्ट या ब्लाउज उस वक्त (13 वीं सदी) का ऐसा फैशन था, जो अमीर घराने के लोग ही पहन पाते थे. उस वक्त अमीर महिलाओं को तैयार करने के लिए मेड हुआ करती थीं.
तैयार करने के लिए मेड सामने होती थीं. इसलिए बटन उल्टी तरफ लगाए गए. ताकी वो आसानी से बटन वाले कपड़े पहना सकें.