बस की तरह ट्रेन में क्यों नहीं चुन सकते मनपसंद सीट? वैज्ञानिक कारण जान चौंक जाएंगे

30 Sep 2024

अगर आप फ्लाइट या बस की टिकट बुक करेंगे तो आपको मनपसंद सीट चुनने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन ट्रेन के साथ ऐसा नहीं है.

ट्रेन की टिकट बुक करते समय विंडो सीट या कहे तो मनपसंद सीट बुक करने का ऑप्शन नहीं मिलता.

रेलवे आपसे अपर बर्थ, लोवर बर्थ, मिडिल बर्थ जैसे विकल्प सुझाने को कहता है. इसमें ट्रेन के कोच का विकल्प नहीं दिया जाता है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि मनपसंद सीट और डिब्बा चुनने का ऑप्शन ट्रेन में क्यों नहीं मिलता.

इसके पीछे की वजह पूरी तरह वैज्ञानिक है. अगर मनपंसद सीट चुनने का ऑप्शन मिलने लगा तो ट्रेन का संतुलन गड़बड़ा सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

भारतीय रेलवे सीट बुक करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है. भारतीय रेलवे का टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर ट्रेन में लोड संतुलित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह सॉफ्टवेयर हर कोच के बीच वाले भाग से टिकटों की बुकिंग शुरू करता है, ताकि सभी कोच में समान रूप से यात्री हों.

उदाहरण के लिए, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में S1 से S12 तक स्लीपर कोच हैं, और सॉफ्टवेयर सभी कोच में एक साथ टिकट बुक करता है.

रेलवे हर कोच में बीच वाली सीटों से बुकिंग शुरू करता है, ताकि कोच के दोनों छोर की सीटें बाद में बुक हों.

यह संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर कुछ कोच खाली रह जाएं और कुछ भरे हों, तो ट्रेन के चलने पर लोड का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.

इस प्रकार, रेलवे का यह तरीका ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक है.