By Aajtak.in
19 May 2023
अगर आप अपने करियर में ग्रोथ देखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि आप पूरी मेहनत और लगन से काम करें.
आपके एक्शन ही आपके जीवन में सफलता लेकर आते हैं, लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी हम अक्सर खुद को बहुत कम प्रोडक्टिव पाते हैं.
किसी व्यक्ति के कार्य करने की पूरी क्षमता से मिलने वाले आउटपुट को प्रोडक्टिविटी कह सकते हैं.
प्रोडक्टिविटी घटने का असर आपके करियर पर पड़ सकता है इसलिए इन पांच वजहों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें.
वर्क प्लेस पर कम प्रोडक्टिविटी की सबसे बड़ी वजह हो सकती है कि आपके पास एक वक्त पर बहुत सारे टास्क होना.
जब आपके पास एक ही वक्त पर बहुत सारे काम होते हैं तो जाहिर है आपका दिमाग स्ट्रेस लेने लगता है.
इस स्ट्रेस से आपके निर्णय लेने की क्षमता पर फर्क पड़ता है और आपके काम में खुद-ब-खुद देरी होने लगती है.
आज के वक्त में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आपका ध्यान आसानी से भटका सकती हैं.
एक बार आपका काम से ध्यान भटकता है तो उसमें समय की बहुत बर्बादी होती है और इसका असर आपकी प्रोडक्टिविटी पर नजर आता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो हर काम में परफेक्शन पाने की चाह और हर चीज पर कंट्रोल रखने की इच्छा भी आपकी प्रोडक्टिविटी पर असर डालती है.
अगर आपको ये पता ही नहीं है कि आप जो काम कर रहे हैं, उसे आप क्यों कर रहे हैं तो आप बेफिजूल की मेहनत कर अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं. इसका असर आपके काम की प्रोडक्टिविटी पर पड़ता है.
जब आप वर्क प्लेस पर होते हैं तो आमतौर पर होता है कि आपके पास एक के बाद एक कई काम होते हैं.