क्या एयर पॉल्यूएशन के चलते DU के कॉलेज भी बंद रहेंगे? जरूरी नोटिस जारी

20 Nov 2024

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NCR क्षेत्र के सभी राज्यों को कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लासेस बंद करने का आदेश दिया है.

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की थी.

वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR के सभी स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी. इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के बंद को लेकर अपडेट सामने आया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी और उसके कॉलेज में छुट्टी की जानकारी दी गई है.

फर्जी नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों के लिए 19 से 27 नवंबर के बीच शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. नोटिस पर रजिस्ट्रार के जाली हस्ताक्षर भी हैं.

फर्जी सर्कुलर में लिखा है, 'गंभीर वायु गुणवत्ता और दिल्ली में GRAP-IV की वजह से 19 से 27 नवंबर तक कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश रहेगा.'

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने फर्जी शीतकालीन अवकाश नोटिस के बारे में एक सर्कुलेशन का खंडन किया है.

इस बीच, डीयू ने दिल्ली में खतरनाक उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण 23 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने की भी घोषणा की है.

DU ने कहा कि रेगुलर क्लासेस 25 नवंबर 2024 को फिर से शुरू होंगी. इसके अलावा, परीक्षा और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा.