NEET ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन? शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी 

18 Dec 2024

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिबिलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

इस साल नीट परीक्षा में अनियमितताओं को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय नीट परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय नीट-यूजी का आयोजन ऑफलाइन (पेन-पेपर) या ऑनलाइन मोड में कराने पर विचार कर रहा है, जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है.

वर्तमान में, NEET-UG का आयोजन ऑफलाइन - पेन और पेपर मोड में किया जाता है जिसमें छात्रों को OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होते हैं.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बताया कि नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है और इसलिए हम उनके साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कि नीट को पेन और पेपर मोड में या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना चाहिए.

जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हमारी दो दौर की बातचीत हुई है. परीक्षा आयोजित करने के लिए जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त माना जाएगा, एनटीए उसे करने के लिए तैयार है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस संबंध में निर्णय जल्द ही होने की उम्मीद है और ये सुधार परीक्षा के 2025 एड‍िशन में लागू किए जाएंगे. नीट की कार्यप्रणाली क्या होगी, प्रोटोकॉल क्या होगा. जल्द ही इस पर निर्णय होने की उम्मीद है.