इन राज्यों घोषित हुईं सर्दियों की छुट्टी, जानें कब कहां खुलेंगे स्कूल

06 Jan 2025

इस समय पूरे उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक से आठवीं तक के विद्यालयों में छह जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं कक्षा नौ से ऊपर की क्लास सुबह 9 बजे से शुरू होंगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

आदेश के तहत आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यथासंभव ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश जारी किया गया है.

दिल्ली के स्कूलों को भी 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. यहां स्कूल 16 जनवरी 2025 से खुलने की उम्मीद है.

बिहार के स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन घोषित किया गया था।.

हालांकि ठंड का कहर देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने यहां कक्षा 8वीं तक 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.

Credit: AI Generated Image

झारखंड के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. हालांकि ठंड को देखते हुए कक्षा 8वीं तक अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.