किसी शख्स में दिखें ये 5 छोटी आदतें तो न करें इग्नोर, तुरंत बना लें दूरी

10 Jan 2024

Credit: Freepik

कई लोगों के साथ हम वक्त तो गुजारते हैं लेकिन खुश नहीं रह पाते. आज हम आपको वो वजह बताएंगे, जिनके चलते आपको किसी शख्स से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

Personality Tips

Credit: Freepik

जिंदगी में शिकायत करने के लिए बहुत कुछ हो सकता है, इस शिकायतों के साथ रहना मुमकिन नहीं होता. जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होते हैं जो हर चीज़ का नकारात्मक पक्ष ढूंढना बंद नहीं कर सकता तो इसका गलत असर आप पर पड़ता है.

Complains a lot

Credit: Freepik

हममें से सभी लोगों को कभी-कभार थोड़ी ईर्ष्या होती है लेकिन कुछ लोग हर वक्त जलन महसूस करते हैं. ऐसे लोगों के आसपास रहना मुश्किल होता है क्योंकि उनमें से जलन की बू आती है.

Easily jealous

Credit: Freepik

जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिता रहे हैं जो खुद को पीड़ित महसूस करवाता है तो ये स्थिति आप तक भी पहुंच सकती है. ऐसे शख्स के साथ वक्त गुजारते-गुजारते आप भी खुद को ऐसा मानने लगेंगे.

Victim mindset

Credit: Freepik

जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होते हैं, जिसका मूड बार-बार तेजी से बदलता रहता है, तो यह जानना मुश्किल होता है कि आपको किस तरह रहना है. ये आप पर नकारात्मक असर डालेगा.

Moods oscillate

Credit: Freepik

हममें से अधिकांश लोग सकारात्मक अटेंशन चाहिए होती है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बहुत अधिक समय बिताना कठिन है जो हमेशा अटेंशन चाहता है.

Needy for attention 

Credit: Freepik