IIT में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने बिना GATE स्कोर के एडमिशन पाने का मौका दिया है.
आमतौर पर IIT से पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला पाने के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एग्जाम पास करना जरूरी होता है. लेकिन आईआईटी कानपुर ने बिना गेट एग्जाम दिए एडमिशन पाने का मौका दिया है.
IIT कानपुर ने नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजीज में ई-मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं. इस कोर्स में एडमिशन के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं है.
इस ई-मास्टर्स कोर्स को आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य टूल एंड डिवाइस टेक्नोलॉजी में पेशेवरों को ट्रेंड करना है. कक्षाएं जनवरी 2024 में शुरू होंगी.
इसके अलावा, यह प्रतिभागियों को कार्यक्रम को 1-3 वर्षों में पूरा करने की सुविधा प्रदान करता है.
प्रोग्राम को वायरलेस कम्यूनिकेशन, प्रोबेबिलिटी एंड रैंडम प्रोसेस, वायरलेस कम्यूनिकेशन के लिए एप्लाइड रैखिक बीजगणित और डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे मुख्य मॉड्यूल के साथ संरचित किया गया है.
योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in के माध्यम से 31 अक्टूबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.