पहली बार कहां आया था AIDS केस? इस बीमारी के  बारे में ये बातें जानते हैं आप

01 Dec 2023

AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल दुनिया भर में 01 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. 

आज इस मौके पर हम आपके लिए AIDS और वर्ल्ड एड्स डे से जुड़े कुछ फैक्ट्स लेकर आए हैं. क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

>विश्व एड्स दिवस की शुरुआत कब हुई थी? >1 दिसंबर 1988.

>AIDS की फुल फार्म क्या है? >एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम

>AIDS की बीमारी किस वजह से होती है? >वायरस

>किस वायरस से होती है AIDS की बीमारी? >ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV)

>पहली बार AIDS का केस कौन से साल में रिपोर्ट किया गया था? >1981

>भारत में AIDS का मामला पहली बार कब रिपोर्ट किया गया था? >1986

>AIDS का मामला पहली बार किस देश में सामने आया था? >USA

>कब हुई थी AIDS वैक्सीनेशन डे की शुरुआत? >मई 1998

>अमेरिका के किस राष्ट्रपति के भाषण के बाद AIDS वैक्सीनेशन डे की शुरुआत हुई? >बिल क्लिंटन