हिंदी भारत की राजभाषा है, भारतीय लोग इस भाषा को लिखते और बोलते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी भाषा के ना जाने कितने शब्द अंग्रेजी की Oxford Dictionary में जोड़े गए हैं. आइए इन शब्दों के बारे में जानते हैं.
Credit: Freepik
चायवाला एक ऐसा शब्द है जो सर्दियों में हर भारतीय के जुबान पर रहता है. Oxford Dictionary में चायवाला शब्द को शामिल किया गया है.
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में ‘गुरु’ और ‘चड्डी’ शब्द भी जोड़ा गया है. इसके अलावा 650 से भी ज्यादा शब्दों को आधिकारिक तौर पर अंग्रेजी शब्द के तौर पर मान्यता मिली है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भारतीय भाषाओं के 'अन्ना', 'अब्बा' जैसे अलग-अलग शब्दों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है.
हिंदी भाषा के शब्द 'अच्छा', 'बापू', 'बड़ा दिन', 'सूर्य नमस्कार' आदि को भी डिक्शनरी में शामिल किया गया था.
खान-पान की दुनिया से जुड़े चटनी, गुलाब जामुन, मिर्च मसाला, गोश्त, कीमा आदि शब्दों को इस डिक्शनरी में शामिल है.
‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ के वरिष्ठ सहायक संपादक जे. डेंट के अनुसाप, हर नई और संशोधित होने वाली प्रविष्टी के लिए कड़ी मेहनत से शोध किया जाता है. इस तरह कई भारतीय शब्दों को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया जाता है.
हिंदी में इस्तेमाल होने वाले शब्द बंगला से अंग्रेजी में ‘Bungalow’ बना है. अंग्रेजी शब्द 'Jungle ' हिंदी शब्द 'जंगल' से लिया गया है. अंग्रेजी शब्द 'Pyajama ' हिंदी शब्द 'पायजामा' से लिया गया है.