आपसे कोई नहीं छीन सकता ये अधिकार, हर इंसान के लिए जानना जरूरी

10 dec 2023

दुनिया में हर व्यक्ति का मानवाधिकार है. इसके बारे में हर इंसान को जरूर पता होना चाहिए.

हर साल 10 दिसंबर को 'Human Rights Day' मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम है, 'सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय'.

संयुक्त राष्ट्र किसी भी सदस्य देश में सत्तासीन सरकार के साथ लोगों को उनके मूल अधिकारों के बारे में शिक्षित करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है.

ऐसे में आप अपने मूलभूत अधिकारों से अच्छी तरह वाकिफ हों यह बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि आपको पास कौन-कौन से अधिकार हैं.

सबसे पहला है स्‍वतंत्रता का अधिकार: मरते दम तक जीने का अधिकार आपसे कोई नहीं छीन सकता.  समानता का अधिकार: धर्म जाति या लिंग के आधार पर कोई आपके साथ भेदभाव नहीं कर सकता.

शोषण के विरुद्ध अधिकार: यातना, अमानवीय और अपमानजनक व्‍यवहार से मुक्ति का अधिकार.  निजता यानी प्राइवेसी का अधिकार: आपसे जुड़ी चीजें बिना आपकी परमीशन के कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है. 

शरण और कुछ विधियों की व्यावृत्ति का अधिकार: आप अपनी मर्जी से आपनी जीवनसाथी चुन सकते हैं. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार: आप अपने स्‍वतंत्र विचार रख सकते हैं. अपनी इच्‍छानुसार धर्म मानने या त्‍यागने का अधिकार देता है.

10वां अधिकार सामाजिक सेवाएं, जैसे आप रोटी, कपड़ा, मकान, चिकित्‍सा और सुरक्षा के साथ जीवन बिताने का अधिकार.