21 Oct 2024
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में जितने भी स्कूल में उनमें सबसे बड़ा स्कूल भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित है.
जी हां, यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है, जिसका नाम है सिटी मॉण्टेसरी स्कूल.
Credit: City Montessori School
लखनऊ के इस स्कूल को दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल होने का रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब मिल चुका है.
Credit: Getty Images
यह स्कूल छात्रों की संख्या के हिसाब से गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस स्कूल में 10 अगस्त, 2023 तक 61,345 छात्र पढ़ रहे थे.
Credit: Facebook
यह स्कूल 1959 में डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने स्थापित किया था. इस स्कूल में 1,000 से ज़्यादा कक्षाएं और 3,700 कंप्यूटर हैं.
यह स्कूल 4 हिस्सों में फैला है. इस स्कूल में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर सेक्शन हैं.
Credit: Facebook
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल को-एजुकेशन और इंग्लिश मीडियम है. इस स्कूल ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें साल 2002 में यूनेस्को प्राइज़ फ़ॉर पीस भी शामिल है.
Credit: Facebook