28 Oct 2024
अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो क्या आप धरती की उस जगह जाना चाहेंगे जहां घरती खत्म हो जाती है.
Credit: Pixabay
जी हां, आप चाहे तो धरती के आखिरी छोर पर जा सकते हैं. धरती के आखिरी छोर पर एक सड़क भी बनी हुई है.
Credit: Pixabay
लेकिन इस सड़क पर जाने की किसी भी आम आदमी को इजाजत नहीं है.
Credit: Getty Images
बता दें कि दुनिया की आखिरी सड़क नॉर्वे में हैं. इस सड़क का नाम E-69 हाईवे है.
Credit: Getty Images
जैसा कि कई शोधों में दावा किया गया है कि इस सड़क के पार कुछ भी नहीं है.
Credit: Freepik
E-69 राजमार्ग के समाप्त होने के बाद, केवल ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देते हैं. इसके अलावा आगे देखने लायक और कुछ नहीं है.
Credit: Getty Images