धरती की आखिरी सड़क, किसी को जाने की इजाजत नहीं... आग क्या है?

28 Oct 2024

अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो क्या आप धरती की उस जगह जाना चाहेंगे जहां घरती खत्म हो जाती है.

Credit: Pixabay

जी हां, आप चाहे तो धरती के आखिरी छोर पर जा सकते हैं. धरती के आखिरी छोर पर एक सड़क भी बनी हुई है.

Credit: Pixabay

लेकिन इस सड़क पर जाने की किसी भी आम आदमी को इजाजत नहीं है.

Credit: Getty Images

बता दें कि दुनिया की आखिरी सड़क नॉर्वे में हैं. इस सड़क का नाम E-69 हाईवे है.

Credit: Getty Images

जैसा कि कई शोधों में दावा किया गया है कि इस सड़क के पार कुछ भी नहीं है.

Credit: Freepik

E-69 राजमार्ग के समाप्त होने के बाद, केवल ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देते हैं. इसके अलावा आगे देखने लायक और कुछ नहीं है.

Credit: Getty Images