दुनिया का सबसे खतरनाक एग्जाम है चीन का Gaokao... इसे पास कर लें तो क्या बनते हैं?

02 Jan 2025

भारत में सबसे कठिन परीक्षा UPSC मानी जाती है, वहीं जापान की सबसे कठिन परीक्षा JLPT है, लेकिन एक परीक्षा ऐसी भी है जो इन सभी परीक्षाओं से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है.

Pictures Credit: Meta AI

इस कठिन परीक्षा का नाम है गाओकाओ (Gaokao). यह परीक्षा चीन के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

इस परीक्षा को द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन स्थान प्राप्त है. चीनी भाषा में गाओकाओ का मतलब होता है सबसे हाई एग्जाम.

यह चीन की एक एंट्रेंस परीक्षा है, जो चीन के कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है. यह परीक्षा कुल 750 अंकों के लिए होती है और इसका कटऑफ 600 जाता है.

यह परीक्षा दो दिनों तक आयोजित की जाती है. स्टूडेंट को हर दिन 10 घंटे का पेपर देना होता है.

यह एग्जाम हर साल होता है. जून में होने वाली इस परीक्षा में एक करोड़ से ज्यादा बच्चे भाग लेते हैं.

इस परीक्षा में चीटिंग करने वाले छात्रों के कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है. इस परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले कैंडिडेट्स को टॉप कॉलेज मिलता है.

बिजनेस इंसाइडर के अनुसार, साल 2013 की गाओकाओ परीक्षा में करीब 1.29 मिलियन छात्रों ने भाग लिया था.

इस एग्जाम में परीक्षा केंद्र पर पुलिस और आर्मी की तैनाती भी की जाती है और बस से एगजाम देने आ रहे छात्रों की देखरेख का ख्याल ट्रैफिक पुलिस करती है.

इस एग्जाम में चीनी भाषा और साहित्य, गणित, विदेशी भाषाएं (आमतौर पर अंग्रेजी) और विभिन्न विज्ञान सहित कई विषयों के सवाल पूछे जाते हैं.

Pictures Credit: Meta AI