दुनिया के इन स्कूलों की फीस करोड़ों में क्यों है? जानिए इनमें ऐसा क्या है

02 Jan 2024

दुनिया भर में ऐसे कई स्कूल हैं जिनकी फीस इतनी महंगी होती है कि यहां केवल छात्र ही एडमिशन ले पाते हैं.

इन स्कूलों में हर स्कूल की तरह पढ़ाई होती है लेकिन फिर इनमें ऐसा क्या होता है जो फीस करोड़ों में पहुंच जाती है. आइए आपको बताते हैं.

स्विट्जरलैंड का कॉलेज आल्पिन ब्यू सोलेल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है. ये एक बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1910 में हुई थी. 

Image Credit: School Website

इस स्कूल में 11 से 18 साल की उम्र के छात्र ही पढ़ते हैं. दावा है कि यहां 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल में सिर्फ 280 छात्र ही हैं.

Image Credit: School Website

स्कूल में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिए यहां टीचर्स भी ज्यादा है. यहां चार बच्चों पर एक टीचर है. 

स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, छात्रों को दुनियाभर में एजुकेशन ट्रिप पर ले जाया जाता है. यहां रिवर राफ्टिंग, स्काई डाइविंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज कराई जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल की एक साल की फीस 1.60 लाख डॉलर है. यानी, 1.30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा. यहां प्रैक्टिकल शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया जाता है.

स्कूल की यूनिफॉर्म की कीमत ही पांच लाख रुपये से ज्यादा है. यहां बच्चों को यहां हर तरह सुविधा और हर तरह के कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं. इन सुविधाओं के चलते ही फीस इतनी ज्यादा है.

स्विट्जरलैंड के रोले शहर में इंस्टीट्यू ली रोजी स्कूल है. ये एक बोर्डिंग स्कूल है. ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा स्कूल है.

Fill in some text

Image Credit: School Website

इसकी स्थापना 1880 में हुई थी. इस स्कूल को 'राजाओं का स्कूल' भी कहा जाता है. इसी स्कूल से बेल्जियम, स्पेन, इजिप्ट, ईरान जैसे देशों के राजाओं ने पढ़ाई की है.

Image Credit: School Website

ये स्कूल 28 हेक्टेयर में बना हुआ है. इसमें एक 38 फीट की याच भी है. इसमें 53 क्लासरूम और 8 लैब हैं. 82 फीट का स्विमिंग पूल है. 30 घोड़े हैं.

Image Credit: School Website

इस स्कूल की सालभर की फीस 1.32 लाख डॉलर यानी 1.07 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

इस स्कूल में 7 से 18 साल के छात्रों का एडमिशन होता है. यहां करीब 400 छात्र और 150 टीचर्स हैं. एक क्लासरूम में 20 से भी स्टूडेंट्स होते हैं. यहां हर क्षेत्र के बारैे में पढ़ाया जाता है.

यहां करीब 400 छात्र और 150 टीचर्स हैं. एक क्लासरूम में 20 से भी स्टूडेंट्स होते हैं. अब आप समझ गए होंगे किन सुविधाओं के कारण इन स्कूलों की फीस करोड़ों में है.

Pictures Credit: Freepik