दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल, इतने में एक बाइक आ जाए, जानिए क्यों है खास

04 Dec 2024

बाजार में पानी की बोतल की शुरुआत 10 रुपये से हो जाती है. हालांकि, दुनिया में महंगी से महंगी पानी की बोतल भी आती हैं, जिनकी कीमत हजारों तक पहुंचती है.

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगी पानी की बोतल कितने की है? कीमत जानकर आपको हैरानी होगी. आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल का नाम है 'Fillico Jewelry Water'.

Credit: Fillico Official 

जापान में इसे बोतलबंद करते हैं. इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हैं. यानी इतने में आप एक अच्छी बाईक खरीद सकते हैं.

Credit: Fillico Official 

जापान में इसे नूनोबिकी वाटर कहते हैं. इसका पानी जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है.

Credit: Fillico Official 

बोतल में स्वारोवस्की क्रिस्टल, सोने की परत और चमकते हुए पंख लगे होते हैं. 

Credit: Fillico Official 

इसकी बोतल को बेहद बारीकी से डिजाइन किया जाता है और पानी की क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.

Credit: Fillico Official