ये है दुनिया का सबसे अमीर राजा... बहन, एक्ट्रेस समेत कई महिलाओं से की शादी

20 Dec 2024

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर राजा कौन है? कहा जाता है कि इसकी प्रॉपर्टी ब्रिटेन के राजा से भी ज्यादा है. 

Credit: AP

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, थाइलैंड के किंग Maha Vajiralongkorn को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है.

Credit: AP

इन्हें Rama X के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 2019 में पिता की मृत्यु के बाद अपनी गद्दी संभाली थी.

Credit: Insta/royalfamilyofthailand

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, वे 43 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कमाई का जरिया रियल एस्टेट में निवेश, सीमेंट कंपनी और बैंक ऑफ थाइलैंड है.

Credit: Insta/royalfamilyofthailand

फोर्ब्स ने साल 2011 में उनके पिता को दुनिया के सबसे अमीर राजा की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा था.

Credit: Insta/royalfamilyofthailand

उन्होंने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है और अभी तक चार बार शादी कर चुके हैं.

Credit: Insta/royalfamilyofthailand

उन्होंने पहली शादी 1977 में अपनी कजिन बहन से की फिर एक एक्ट्रेस से शादी की. इसके बाद 2001, 2019 में भी शादी की.

Credit: AP

वैसे पेशे से किंग फाइटर पायलट हैं और थाई आर्मी में काम भी कर चुके हैं.

Credit: Insta/royalfamilyofthailand