20 Dec 2024
क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर राजा कौन है? कहा जाता है कि इसकी प्रॉपर्टी ब्रिटेन के राजा से भी ज्यादा है.
Credit: AP
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, थाइलैंड के किंग Maha Vajiralongkorn को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है.
Credit: AP
इन्हें Rama X के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 2019 में पिता की मृत्यु के बाद अपनी गद्दी संभाली थी.
Credit: Insta/royalfamilyofthailand
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, वे 43 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कमाई का जरिया रियल एस्टेट में निवेश, सीमेंट कंपनी और बैंक ऑफ थाइलैंड है.
Credit: Insta/royalfamilyofthailand
फोर्ब्स ने साल 2011 में उनके पिता को दुनिया के सबसे अमीर राजा की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा था.
Credit: Insta/royalfamilyofthailand
उन्होंने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है और अभी तक चार बार शादी कर चुके हैं.
Credit: Insta/royalfamilyofthailand
उन्होंने पहली शादी 1977 में अपनी कजिन बहन से की फिर एक एक्ट्रेस से शादी की. इसके बाद 2001, 2019 में भी शादी की.
Credit: AP
वैसे पेशे से किंग फाइटर पायलट हैं और थाई आर्मी में काम भी कर चुके हैं.
Credit: Insta/royalfamilyofthailand