एक ऐसा देश जहां कभी नहीं हुआ इलेक्शन, जानें  क्या है वजह

17 December 2024

आज भारत में वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो रही है. लेकिन, दुनिया में एक ऐसा भी देश जहां कभी चुनाव हुआ ही नहीं.

Credit: Reuters

पहले ये देश दूसरे देशों के अधीन रहा. कई सालों तक स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. उसके बाद जब आजाद हुआ तब से वहां कभी चुनाव ही नहीं हुए हैं.

Credit: Reuters

आजादी मिलने के बाद से इस देश में आजतक कभी चुनाव नहीं हुआ है. 1993 से लेकर अब तक वहां एक ही व्यक्ति शासन कर रहा है.

Credit: Reuters

अफ्रीका महदेश में स्थित इस देश का नाम है इरीट्रिया, यहां कभी चुनाव नहीं हुआ है. इरीट्रिया ने 30 साल के युद्ध के बाद 1993 में इथियोपिया से स्वतंत्रता हासिल की.

Credit: Reuters

राष्ट्रपति इसाईस अफवर्की ने 1993 में इरीट्रिया के स्वतंत्र देश बनने के बाद से ही इस पर शासन किया है.

Credit: Reuters

इस देश में राष्ट्रपति इसाईस अफवर्की की पीपुल्स फ्रंट फॉर डेमोक्रेसी एंड जस्टिस (PFDF) ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है. इसके अलावा और कोई दूसरा दल नहीं है.

Credit: Reuters

1997 में  एक राष्ट्रपति चुनाव कराने की तैयारी की गई थी, लेकिन ये कभी संभव नहीं हो सका. साथ ही वहां कभी संविधान को भी लागू नहीं किया गया.

Credit: Reuters

इसाईस अफवर्की  1966 में वे इथियोपिया से स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल हो गए. और बाद में इरीट्रिया पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया.

Credit: Reuters

स्वतंत्रता के लिए 1993 के जनमत संग्रह के बाद उन्हें राष्ट्रपति और संसद का अध्यक्ष चुना गया, जिससे उन्हें सरकार की कार्यकारी और विधायी दोनों शाखाओं पर नियंत्रण मिला.

Credit: Reuters

इरीट्रिया एक-पक्षीय राज्य और अत्यधिक सैन्यीकृत समाज है. इसे सरकार ने इथियोपिया के साथ युद्ध के खतरे का हवाला देकर उचित ठहराने की कोशिश की है.

Credit: Reuters

संघर्ष और गंभीर सूखे की लंबी अवधि ने इरीट्रिया की कृषि अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है, और यह अफ्रीका के सबसे गरीब देशों में से एक बना हुआ है.

Credit: Reuters