जानिए किसने बनाई थी 'Smiley Emoji', दिलचस्प है बनने की कहानी

04 Sep 2024

व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए हम सभी स्लाइली इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. हर साल 4 अक्तूबर को स्माइली डे भी बनाया जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरी स्माइली इमोजी पहली बार कैसे बनी थी? आइए इस दिलचस्प कहानी को जानते हैं.

स्माइली इमोजी को बनाने वाले हार्वे रॉस बॉल थे. अमेरिकी कर्मश‍ियल आर्टिस्‍ट हार्वे बॉल अब इस दुनिया में नहीं हैं.

साल 2001 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी दी गई ‘हंसी-खुशी’ आज भी अरबों लोगों को अपनी भावनाओं का जाहिर करने का मौका दे रही है.

मैसाचुसेट्स में 10 जुलाई 1921 को जन्‍मे हार्वे ने द्व‍ितीय विश्‍व युद्ध में एश‍िया और पैसिफिक क्षेत्र की ओर से हिस्‍सा लिया था. यहां उन्हों कांस्य पदक मिला था.

साल 1963 की बात है, एक कंपनी ने हार्वे को कुछ ऐसा स्‍केच करने को कहा जिसे बटन पर लगाया जा सके.

हार्वे ने पीले रंग के ऊपर हंसता हुआ चेहरा बनाया, जो आज स्‍माइली के नाम से मशहूर है.

उस दौर में हार्वे बॉल को इस डिजाइन को तैयार करने के लिए 45 डॉलर मिले थे. उन्‍हें इसे क्रिएट करने में 10 मिनट लगे थे.

Pictures Credit: Pixabay