20 Mar 2024
हर साल 20 मार्च को विश्व गौरेया दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य तेजी से विलुप्त हो रही गौरेया के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है.
Image: Pinterest
इस साल गौरेया दिवस की थीम आई लव स्पैरो है. साल 2010 से विश्व गौरेया दिवस मनाया जा रहा है. आज हम आपको बताएंगे गौरेया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Image: Pinterest
दुनियाभर में गौरेया की 60 से ज्यादा विभिन्न प्रजातियां हैं.
Image: Pinterest
गौरेया बहुत सामाजिक पक्षी है और अक्सर झुंड में रहती हैं. वहीं इनमें नर और मादा का अंतर आसानी से पहचाना जा सकता है.
Image: Pinterest
गौरेया की छोटी चोंच उन्हें कीड़े पकड़ने में मदद करती है.
Image: Pinterest
गौरेया जीवनभर संभोग करती है और इनका सिर गोल और पंख काफी खूबसूरत होते हैं.
Image: Pinterest
गौरेया की आवाज बहुत मधुर होती है. ये चिड़िया करीब 16 सेमी लंबी होती है और इनका वजन 24 से 39.5 ग्राम के बीच होता है.
Image: Pinterest
गौरेया अनाज और बीज के अलावा छोटे कीड़े भी खाती हैं.
Image: Pinterest
गौरेया साल में लगभग 2 से 3 बार बच्चे पैदा करती हैं और इनकी उम्र 4 से 5 साल होती है.
Image: Pinterest