19 Feb 2024
कमाने के लिए हर इंसान नौकरी या बिजनेस करता है. अधिकतर लोग अपनी नौकरी को कोसते हुए कहते हैं कि सबसे कठिन काम हमारा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे मुश्किल नौकरी किसे माना जाता है. आइए जानते हैं.
रूस के साइबेरिया को दुनिया का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है. यहां का तापमान माइनस 50 तक चला जाता है.
दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी इसी इलाके में माइनस 50 डिग्री तापमान में होती है. इतनी भयंकर ठंड में रूस के सुदूर पूर्व में एक शिपयॉर्ड में लोग नौकरी करते हैं.
उनका काम इस शिपयॉर्ड के आस-पास से बर्फ हटाना होता है. मोटी और भारी बर्फ की चादर को हटाना वाकई मुश्किल काम है. इस प्रोसेस को विमरोज्का कहा जाता है.
इस शिपयार्ड पर लीना नदी में चलने वाले जहाज रुका करते हैं. यहां काम करने वाले लोग औजारों से बर्फ हटाते हैं.
बर्फ हटाने के काम को दुनिया की सबसे कठिन नौकरी माना जाता है. यहां इतनी ठंड होती है कि इंसान की पलभर में जमकर मौत भी हो सकती है.
Representational Images by Freepik